HANIF KHOKHAR, JUNAGADH - GUJARAT, +91 9426457264
LOCATION: NAGALPUR VILLAGE, DIST: JUNAGADH, GUJARAT.
DATE: 5 JULY 2012 THURSDAY 13:00 PM
जूनागढ़ के आसपास के इलाकेमें तेंदुवे की तादात इतनी बढ़ गई है की तेंदुवे अब तो घर में भी घुसने लगे है, जूनागढ़ के नागलपुर गाव में एक तेंदुवा दिन दहाड़े बिच बाजार में एक मकान में घुस गया था. घर के अन्दर घुसे तेंदुवे को बहार निकलने में वन विभाग की रेस्क्यू टीम को करीब चार घंटे की मुशक्कत करनी पड़ी थी,
गुजरात के जूनागढ़ के करीबी गाव नागलपुर के सदभावनगर के इस मकान में आज सुबह सुबह एक बिन बुलाया महेमान घुस गया है, महेमान कोई और नहीं बल्के महेमान एक खूंखार तेंदुवा है, जो दिन दहाड़े इस गाव की गलियों से गुजरते हुवे चिमनभाई राणपरिया के घर मैं घुस गया है. शिकार की तलाश में यह तेंदुवा गावमें घुस गया था, और बिच बाज़ार से भागता हुवे तेंदुवे को देखकर गाव के लोग इकठ्ठा हो गए और चारो तरफ शोर मच गया और फिर तेंदुवा छलांग लगाकर इस घर मैं घुस गया, तेंदुवे को घर में घुसता हुवा देख कर घर के लोग भी दर गए और कमरे में घुस गए, तेंदुवा भी छलांग लगाकर इस खुले कमरे मैं घुस गया. यहो मौका देखकर चिमनभाई राणपरिया कमरे का दरवाजा बांध करके ताला लगा दिया और वन विभाग को जानकारी दी के उनके घर में एक तेंदुवे घुस गया है.
जैसे ही वन विभाग को को पता चला की ताबड़ तोड़ एक टीम वहा पहोच गई और सभी बातो जा जायजा लेकर सासन गिर से एक खास रेस्क्यू टीम बुलाई और फिर रेस्क्यू टीमने आकर तेंदुवे का निरीक्षण कर के उसे बेहोशी का इंजेक्सन देने की तय्यारी की मगर तेंदुवे ने कमरे के अन्दर अफडा ताफ्दी मचा राखी थी जैसे ही रेस्क्यू टीम तेंदुवे को इंजेक्सन देने की कोशी कसरती थी तेंदुवे खिड़की से जपट्टा मार कर हमले की कोशिश में था मगर करीब चार घंटे की मुशक्कत के बाद तेंदुवे को बेहोशी का इंजेक्शन लग गया और तेंदुवा बेहोश हो गया, फिर उसे पिंजड़े में बांध कर के सासन गिर के अनिमल केर सेंटर में ले जाया गया है. वहा जब होश मैं आएगा उसके बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाये गा.
शेरो के संरक्षण प्रोग्राम के कारन शेरो के साथ साथ तेंदुवे की संख्य में भी काफी इजाफा हुवा है. पीछे साल हुई गिनती में सब से जादा तेंदुवे की संख्या जूनागढ़ जिले में पाई गई है इस लिए इस इलाकेमें आये दिन तेंदुवे गाव में घुस जाते है और लोगो के ऊपर हमला करदेते है. मगर इस घटने से लोगो में काफी डर बेथ गया है क्यों की पहेले तो सिर्फ रात के समय ही खेतो में तेंदुवे दिखाई देते थे मगर अब तो दिन दहाड़े गाव में और घर में घुस जाना चिंता विषय हो गया है.
No comments:
Post a Comment