फिर मीडिया के निशाने पर आए बापू आसाराम
Mon Aug 27 09:08:10 UTC+0530 2012
आसाराम बापू को किससे डर लगता है? जूनागढ़ में प्रजापति समुदाय ने उनका विरोध किया। उनका गुस्सा 2008 में आसाराम के आश्रम में 2 बच्चों की मौत को लेकर था लेकिन आसाराम को इसमें विदेशी हाथ नज़र आता है।
विवादों में घिरे रहने वाले आसाराम बापू ने अब मीडिया पर निशाना साधना शुरु कर दिया है। बापू का कहना है कि विदेशी ताकतों की शह पर मीडिया उन्हें बदनाम कर रहा है। इसकी एवज में मीडिया को विदेशों से मोटी रकम मिलती है।
बापू आसाराम का कहना है कि विदेशी ताकतें संतो का प्रभाव घटाने के लिए बिकाऊ अख़बारों को और मीडिया को खरीद रही हैं। बदले में मीडिया को करोडों रुपये मिल रहे हैं। इसलिए मीडिया मेरे पीछे पड़ा है। मीडिया को इस एवज में विदेशों से 62 करोड़ दिए गए हैं लेकिन मेरे भक्त पहेले से और ज्यादा बढ़ गए हैं।
उधऱ, संत समाज ने बापू को बाज आने की चेतावनी दी है संत समाज का कहना है कि वे बापू को आम लोगों से दूर रखेंगे।
संत समाज के अलावा प्रजापित समाज भी बापू के खिलाफ है। प्रजापति समुदाय ने जूनागढ़ में बापू के सत्संग से पहले उनके पोस्टर जलाए।
मीडिया को निशाना बना कर आसाराम बापू ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है, क्या ऐसा करने से बापू के दामन पर लगे धाग धुल जाएंगे।
No comments:
Post a Comment